Thursday, May 2, 2013

Maut aur Imaandaar..najariya badlo..

उन सभी लोगो के लिए जिन्होने नेताओ तथा अफसरशाही के खिलाफ अपनी ज़िन्दगी कुर्बान करी,
और अंत में मिली तो दुनिया की दुत्कार....
-----------------------------------------------------------------------------

देश में जो करप्शन फैला हुआ है ,
इसे दूर कोई नहीं कर पाएगा,
करने जाएगा दूर इसे कोई,
वो या तो करप्ट खुद हो जाएगा,
या फिर एक ईमानदार गुमनाम मौत ही पाएगा,
देश हित में जो कोई सोचेगा,
गाली और मार मुफ्त में वो हर कही बेधड़क पाएगा,
दुनिया बदलने का सोचने वाले,
हर शख्स को मेरा नमन है,
क्योकि सोच को सोच ही रखना,
बड़े साहब इस सोच वालो के लिए,
बड़े ही बेरहम है,
अपने होश पर जोश हावी ना होने देना,
मेरे दोस्तों अपनी ज़िन्दगी बड़े साहबो से बचाकर जीना,
सब बातें जरुर बड़ी करेंगे,
लेकिन इक दिन तुम्हे अकेला छोड़,
खुद किसी और की गुलामी करेंगे.
जय हिन्द ,
By : अनंत

Friday, April 26, 2013

वो पल...

वो पल कैसे भूल जाऊ मैं,
वो यादें कैसे याद न करू मैं,
सोच कर इतना ही,
आंखें नम हो गई है मेरी ,
हाल ऐ दिल अब कैसे बताऊ मैं तुम्हे ।

मोहब्बत न कल भी थी कम,
मोहब्बत न हुई आज भी कम ,
फर्क इतना है कि,
कल तक तुम साथ थी मेरे ,
आज छोड़ कर जा रही हो तुम।

आंखें नम नहीं है आज मेरी ,
चेहरे पर भी न कोई शिकन,
मेरी मोहब्बत में ही थी कमी कोई ,
तभी यूँ छोड़कर जा रही हो तुम।

खुदा से रहमत इतनी,
जरुर मांग लूँगा मैं ,
तू खुश रहे अपनी नई ज़िन्दगी में ,
और मैं डूबा रहूँ अपनी आशिकी में।
--------------------------------------------------
:-By अनंत शर्मा

Zindagi....


पल एक पल...


पल एक पल का रिश्ता था,
पलभर में वो टूट गया,
पल दो पल की यादों को,
मैं अब भी न भूल सका,
इस पल का  मैं कुछ बोल सकूँ ,
कुछ पल का मैं भी सुन सकूँ,
ये पल है न मेरा अब,
वो पल जो था मेरा तब,
दिल भी अब दुःख देता है,
इस पल को अब कहूँ तो कब,
मेरा था जो बीत गया ,
वो पल भी अब रीत गया ,
रोने से अब कुछ नहीं होता ,
मेरा पल-कल अब छुट गया। 
                                           BY : अनंत 

Wednesday, March 20, 2013

दोस्त..

हर बात पर जो गाली दे, वो दोस्त होता है,
आँसू दोस्त के बहे, और दर्द खुद को हो,
वो दोस्त होता है,
गलती कोई और करे और डांट खुद सुने ,
वो दोस्त होता है,
जब घरवाले पास न हो, तब जो खयाल करे,
वो दोस्त होता है,
जिसके गले लगाने से ,
बहते आँसू भी रुक जाए,वो दोस्त होता है।
कमीना कहने पर भी, जो जोर से हंसे ,
वो कमीना दोस्त होता है,
खुद की हार पर जो हँसता है,
वो दोस्त होता है,
"पॉकेट मनी" दोस्त को मिले और जो ज्यादा खुश हो,,
वही पागल दोस्त होता है।
झपट कर जो खाना ले भाग जाए ,,
वो कमीना प्यारा दोस्त होता है।
रोज तुमसे लड़कर भी,
तुमहारे लिए दुसरो से लड़ जाए,
वो भोंदू दोस्त होता है,
"जस्ट चिल्ल चिल्ल" कह कर चिल्ड कोल्डड्रिंक पूरी पी जाए,
वो भुक्कड़ भी दोस्त होता है,
परीक्षा में जो पूरी रात तुम्हे पढाये वो दोस्त होता है,
कभी न खुद पढे और न तुम्हे पढने देने वाला भी,
दोस्त होता है,
बात बात पर पैसे मांगे ,
वो भिखारी भी प्यारा दोस्त होता है,
कुछ भी कहो यारो ,,,,,
दोस्त भी सच्ची में दिल के करीब होता है,
नालायक ही सही,,लेकिन बहुत अजीज होता है।।
------------------------------------------------------------By : अनंत

Friday, March 8, 2013

नारी...

नारी की क्या किस्मत है,
कितनी बेबस वो दिखती है।

कहीं कहीं वो रानी है,
कहीं अधूरी कहानी है।

नारी हमेशा चुप रहती  है,
 फिर  भी कितना सहती है.

दुर्गा रूप है नारी का ,
ईश्वरीय स्वरुप है नारी का।

सरस्वती का रूप है नारी,
ज्ञान का भंडार है नारी ,
अफ़सोस इस युग में,
शिक्षा को तरसती है नारी।

समाज के हर स्तर पर,
अग्रणी है नारी,
फिर भी दहेज़ न लाने पर,
जिन्दा रोज जलती है नारी।

खुद की पहचान छोड़,
नए रिश्तो को अपनाती है नारी,
फिर भी हमेशा मेहमान,
 क्यों बनी रहती है नारी।

नारी को पूजा जाता है,
तीज और त्योहारों पर,
उसी नारी को क्यों छेड़ा जाता ,
गली मोहल्ले, चौराहों पर।

नारी है ईश्वर का रूप,
इसका अपमान करने की,
करो न भूल, करो न भूल ।